Shardul and Sundar both scored fifties and took the partnership to 123 runs, in the 3rd session of Day 3, before Pat Cummins made a breakthrough for Australia.The Indian lower order of batting, in the ongoing Test at the Gabba, is fighting back after India lost their first 6 wickets for 186 with Rishabh Pant’s dismissal. Debutant Washington Sundar and Shardul Thakur, playing his 2nd Test match, are toiling hard to get India to a decent total.
गाबा के मैदान पर वॉशिंग्टन सुंदर ने 108 गेंदों में अपने टेस्ट ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। नंबर सात पर बल्लेबाजी करने उतरे वॉशिंग्टन सुंदर के साथ बल्लेबाजी रिषभ पंत कर रहे थे, लेकिन पंत के आउट होने के बाद उनको शार्दुल ठाकुर के साथ बल्लेबाजी करनी पड़ी। दोनों ही बल्लेबाज पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने पहले 50 रन और फिर 100 रन की साझेदारी की। इसी दौरान दोनों ने अर्धशतक भी पूरे किए। इस दौरान सुंदर ने नाथन की गेंद पर एक शानदार छक्का लगाया।
#IndvsAus #WashingtonSundar #ShardulThakur